माँ ........
एक शब्द
एक रिश्ता
या बस एक एहसास .....
माँ .........
हालात हैं कुछ ऐसे
दूर ही सही
पर है तो मेरे पास ........
माँ ........
अपना ख्याल रखो बस
मैं अच्छा हूँ
और है विश्वास
माँ ........
मैं तेरी सांस हूँ
तेरा हिस्सा हूँ मैं
दूर होके भी बस तेरे पास .....
No comments:
Post a Comment