Tuesday, March 8, 2011

गुम कहीं शायद ............


किसी नदिया की तरह बहा कर
मुझे ये ज़िन्दगी जाने कहाँ ले आई है ...........................

भीड़ में गुम सा, रास्तों से अनजान
देखता हूँ जब कभी इधर -उधर
कुछ जाने पहचाने चेहरे भी दिख रहे हैं इस शहर में
पर कोई मुझे नहीं देख रहा
जाने क्यों सब अपने-आप में मशगुल हैं .................

हर शहर में एक जैसी इमारतें
एक जैसी शक्लें ......................

लग रहा है जैसे ये नदिया मेरे
साथ मेरी तन्हाई को भी बहा लाई है ...............

Friday, March 4, 2011

अंतर-मंथन ....................

मुरझा गए सारे फूल
या कलियाँ खिलने को है
कहानी ख़त्म हो गई या
शायद शुरू होने को है ..............

हर पल नई राहें
दिखाती ये ज़िन्दगी
न जाने क्या अगले
मोड़ पे होने को है ................

कभी कभी बस यूँ
अनायास ही खो जाता हूँ
सोचने लगता हूँ
क्या सच में कुछ खोने को है ..............

कुछ खोने को है
या फिर कहीं किसी चीज़ पर
नाम लिखा है मेरा ................

धडकन चल रही है
या नया जन्म होने को है .............

Friday, January 14, 2011

इक ख्वाब ......

यूं दिल में उतर आना
सब छोड़ के बस चले जाना
मुड़ के देखना और फिर
दौड़ के बाहों में लिपट जाना
यूं टूक से घूरना
फिर पलकें झुकाना
एक गहरी सांस लेकर
इन बांहों में सिमट आना
सुंदर है ये ख्वाब
तेरा आना, आकर चले जाना

..................... Gunjan Jha on Thursday, January 13, 2011 at 6:37am